Srinagar: 'स्टोन-पेल्टिंग' के शक में पुलिस ने 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया | Quint Hindi
2019-11-03 79 Dailymotion
28 अक्टूबर 2019 को श्रीनगर के सौरा में पुलिस ने 10 से 11 साल के तीन लड़कों को स्टोन पेल्टिंग के शक में हिरासत में ले लिया है. लड़कों का कथित आरोप है कि उन्हें पुलिस वालों ने दो दिन तक लॉक-अप में बंद रखा और बुरी तरह प्रताड़ित किया